बारीपदा। पुलिस ने कैमरे के सामने कथित तौर पर नाबालिग लड़की को कपड़े उतारने के लिये बाध्य करने के आरोप में आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया में इसके फुटेज वायरल हो गये थे। हालांकि यह घटना इस साल चार अप्रैल की है, लेकिन लड़की के पिता ने बुधवार को सोशल मीडिया में इसके फुटेज वायरल होने के बादआज पुलिस के पास इसकी प्राथिमिकी दर्ज करायी। मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया, ह्यह्यइस घटना में तीन व्यक्ति शामिल थे। हमने उनमें से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को भादंस के आईटी कानून और बाल संरक्षण के लैंगिक अपराध अधिनियम (पोस्को अधिनियम) 2012 के तहत गिरफ्तार किया गया है। भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त वाई वी खुरानिया ने कहा कि शुरूआत में लगा था कि यह घटना भुवनेश्वर की है, लेकिन बाद में वीडियो देखने के बाद पता चला कि यह घटना बारीपदा में हुई है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में जानकारी दे दी है। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो कथित तौर पर अप्रैल माह में करीबी पिकनिक स्थल ज्योतिपुर गांव में उस समय बनाया गया था, जब वह लड़की अपने गांव से इंजीनियरिंग के अपने एक दोस्त के साथ वहां गयी थी। इसके बाद तीन युवकों ने उसे कपड़े उतारने के लिये मजबूर किया और इसका वीडियो बना लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्ति ज्योतिपुर गांव के रहने वाले हैं ओर उनकी उम्र 25 और 26 साल है।