बांसवाड़ा। शहर के नई आबादी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के पीछे सीवरेज लाइन पर काम करने के दौरान तीन युवक डूब गए, जिसमें से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक अचेत हो गया। अचेत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिया और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सीवरेज के गड्ढे में डूबे हुए दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। डूबे हुए एक युवक की पहचान माइकल के रूप में हुई और एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। युवक की मां ने बताया वह गुजरात के दाहोद जिले के रहने वाले हैं। दोनों युवकों के शव को बाहर निकालकर एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।