नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शनिवार की रात एक दर्दनाक दृश्य देखने को मिला। जब श्वानों ने मॉर्चरी से एक महिला के शव को नोंच डाला। मामला जब सामने आया तो पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सकों समेत समूचे स्टॉफ के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी अलग से जांच के आदेश जारी कर दिए।

बताया जा रहा है कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र निवासी पुष्पा तिवारी (40) को शनिवार की सुबह अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। इस पर परिजन उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में लेकर गए। इस दौरान चिकित्सकों ने उसे तत्काल उपचार दिया, लेकिन वह बच नहीं सकी और शाम को उसकी मौत हो गई। जहां चिकित्सकों ने उसकी बॉडी रविवार को पोस्टमार्टम के बाद ही देने को कहा। इस पर उसकी बॉडी को उठाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और लोग चले गए।

-खून देखा तो डर गया
मृतका पुष्पा के परिवार के सदस्य दीपू ने बताया कि रविवार की सुबह वे बॉडी लेने गए तो कमरे के बाहर खून फैला था। जिसे देखकर वे डर गए। स्टॉफ ने दरवाजा खोला तो पूरी डेड बॉडी खराब ही नजर आई। बॉडी का चेहरा पूरी तरह नोंचा हुआ था तो आंखें गायब थी। जगह-जगह श्वानों के पंजों के निशान थे। पूरा कमरा सडांध मार रहा था तो बॉडी से खून बह रहा था।

-नर्स से लेकर गॉर्ड तक पर वसूली के आरोप
परिजनों ने आरोप लगाए कि पुष्पा की मौत के बाद वे डेड बॉडी को मॉर्चरी में ले जाने लगे तो नर्स ने पैसों की डिमांड की। जिस पर उसे एक हजार रुपए थमाए। बाहर निकले तो गार्ड ने उनका रास्ता रोका और रुपए मांगें तो उसे भी 100 रुपए दे दिए। डीप फ्रीजर में बॉडी रखवाने लगे तो वहां के गॉर्ड ने सीधे 500 रुपए मांग लिए। जिस पर परिवार के एक सदस्य ने उसे पैसे दिए। जबकि उसके गले से एक सोने की चेन, पांव में पायल, नाक में सोने की लौंग और कान में बाली गायब मिली। इस मामले में अब कर्मचारी साफ इंकार कर रहे हैं। मामले में अब अस्पताल प्रबंधन किसी शरारती तत्व की कारस्तानी बता रहा है। जबकि पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के साथ ही सख्ती से कार्रवाई की बात कही है।

LEAVE A REPLY