Softbank

मुंबई। मोबाइल ऐप के जरिए टैक्सी सेवा देने वाली उबर कंपनी और विवादों का पुराना नाता है। महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में भी ये कैब सर्विस काफी बदनाम है। मुंबई में उबर टैक्सी से जुड़ा ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें उबर के ड्राइवर ने बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर टैक्सी में बैठी महिला से छेड़छाड़ की। इस मामले में महिला ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है।

महिला की आपबीती, वाकया बुधवार रात का है, जब अंधेरी में रहने वाली तीस साल की एक महिला अपने रिश्तेदार से कुंबाला हिल मिलने आई थी। रात में घर लौटने के लिए इस महिला ने उबर टैक्सी बुक की। जिसमें सवार होकर महिला रात 9 बजे अपने घर के लिए निकली। पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में महिला ने बताया कि जैसे ही वो टैक्सी में सवार हुई, ड्राइवर ने उससे बातचीत शुरू कर दी। शुरुआत में ड्राइवर सामान्य बात कर रहा था। मगर धीरे-धीरे उसने महिला से उसकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल-जवाब शुरू कर दिए। इस दौरान उनकी टैक्सी नवरात्रि की भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम में फंस गई। जैसे-तैसे टैक्सी जाम से बाहर निकली और उसने बांद्रा-वर्ली सी लिंक का रुख कर लिया। सी लिंक पर छेड़छाड़ की, सी लिंक पर पहुंचते ही ड्राइवर ने पानी की बोतल खरीदने के लिए टैक्सी रोक दी। महिला ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर ने उसे भी पानी पिलाने की कोशिश की, मगर उसने मना कर दिया। इसके बाद जैसे ही गाड़ी सी लिंक पर आगे बढ़ी तो ड्राइवर ने सुनसान हिस्से में टैक्सी रोक दी और एक वीडियो दिखाने के बहाने वो पीछे की सीट पर आ गया। इससे घबराई महिला ने ड्राइवर को टैक्सी चलाने का कहा, मगर ड्राइवर फिर भी वीडियो दिखाने पर अड़ा रहा। इसी दौरान ड्राइवर ने उसका हाथ पकड़ लिया। ऐसे में घबराई महिला कार से बाहर आकर खड़ी हो गई और थोड़ी देर बाद टोल नाके पर पहुंचीं। वहां एक अटेंडेंट ने महिला की मदद की और दूसरी टैक्सी बुलाई। जिसके बाद वो अपने घर पहुंचीं। वहां से महिला और उसका भाई बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे और ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने उबर के मोबाइल ऐप के जरिए हुई बुकिंग से गाड़ी नंबर निकालने की कोशिश की, मगर टैक्सी का नंबर नहीं मिला। वहीं उबर कंपनी से भी उसने नंबर मांगा, मगर प्राइवेसी का हवाला देकर कंपनी ने भी नंबर देने से पल्ला झाड़ा लिया। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर के ड्राइवर पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हैं।

LEAVE A REPLY