Wipro threatens to give 500 million
Wipro, chemical attack

शहर से 15 किलोमीटर दूर बलीचा स्थित अरावली की पहाड़ियों के बीच 300 एकड़ में बन रहा ईआईएम उदयपुर का विशाल कैम्पस देश के सभी आईआईएम संस्थानों से बड़ा और सेल्फ सस्टेंड (मूलभूत सुविधाएं को लिए खुद पर निर्भर) कैम्पस होगा। खास बात यह है कि कैम्पस में कई स्टोरेज बनेंगे जिससे बिजली, पानी, ईंधन के लिए इसे किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कैंपस पूरी तरह ईको-फ्रेंडली और शहर से 15 किलोमीटर दूर बलीचा स्थित अरावली की पहाड़ियों के बीच 300 एकड़ में बन रहा आईआईएम का कैम्पस देश के सभी आईआईएम संस्थानों से बड़ा और सेल्फ सस्टेंड (मूलभूत सुविधाएं को लिए खुद पर निर्भर) कैम्पस होगा। फ्यूल फ्री होगा। इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट में कई स्मार्ट सुविधाएं भी हैंं जो कैंपस को स्मार्ट बनाएंगी।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari.com आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY