JCTEL bus

जयपुर। यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने जेसीटीएसएल बस नंबर 4207 चला रहे एक ड्राइवर को मोबाइल पर बात करने पर सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। कृपलानी और सांसद रामचरण बोहरा बीआरटीएस प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के दौरान टोंक रोड से गुजर रहे थे कि जेसीटीसीएल की बस का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था। कृपलानी की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने कार का शीशा नीचे कर उसको आवाज दी। ड्राइवर ने नहीं सुनी। वह अपनी बातों में मस्त रहा।

आखिरकार निगम ऑफिस में प्रवेश करते ही कृपलानी ने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. मनजीत सिंह को कार्रवाई को कहा। मंत्री के नोट कराए बस के नंबर (4207) के आधार पर डॉ. सिंह ने जेसीटीसीएल के अधिकारी को फोन कर ड्राईवर को लापरवाही के आधार पर सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही हिदायत दी कि सभी ड्राईवरों को सख्त हिदायत दी जाए कि बस चलाने के दौरान मोबाइल पर बात नहीं करे। गौरतलब है कि आए दिन लो फ्लोर बसों से हादसा हो रहा है। आए दिन यह बस बीस सड़क पर खराब हो जाती है, जिस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY