beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

– गौवंश की व्यवस्था ना करने के विरोध में शहर कांग्रेस करवाएगी 11 अगस्त को बीकानेर बंद

बीकानेर. बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की मासिक बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय डागा चौक में सम्पन हुई| बैठक में बीकानेर में आगामी 9 अगस्त को अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देशानुसार अगस्त क्रान्ति की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया और साथ ही बीकानेर कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा अभियान के दूसरे चरण के तहत होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा की अगस्त क्रन्ति के कारन ही भारत में आज़ादी की लड़ाई परवान चढ़ी और अग्रेजो के भारत से बेदखल करके ही मानी इस दिन को चिर स्थायी बनाये रखने के लिए हम सब मिलकर उस दिन आयोजन करे सबसे पहले प्रभात फेरी और उसके बाद विचार गोश्ठी का आयोजन करके इस फिन की महता को सबके सामने रखनी है|

साथ ही यशपाल गहलोत ने बीकानेर में निराश्रित गौ वंश की राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था ना करने पर कड़ा रोष व्यक्त किया यशपाल ने कहा की सरकार और प्रशांसन् को आम जनता की तकलीफो से कोई लेना देना नहीं और ना ही गाय के प्रति कोई संवेदना  सरकार और प्रशासन जानबूझकर उदासीन बने हुए है लेकिन शहर कांग्रेस अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगी और प्रशासन को इस पर कार्यवाही करने को बाध्य करेगी इसके साथ ही यशपाल ने पूर्व में दिए अल्टीमेटम के आधार पर 11 अगस्त को बीकानेर बंद की घोषणा की तो उपस्थित सभी कांग्रेस जनो ने सर्वसमिति से इस बात को समर्थन दिया |

कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा की 1 माह का अल्टीमेटम ख़त्म होने के बावजूद गौ वंश की व्यवस्था ना करके सरकार और प्रशासन ने साबित कर दिया की बीकानेर से उनको कोई सरोकार नहीं और फिर मामला गौवंश का हो या आम जनता का लेकिन जब तक कांग्रेस मौजूद है इनको सबके लिए काम करना ही पड़ेगा|गोपाल गहलोत ने हम सब को मिलकर गौ वंश के लिए इस सरकार और प्रशासन को नाको चने चबवाने ही पड़ेंगे| वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला ने कहा की अगस्त क्रान्ति पर सुबह होने वाली प्रभात फेरी में सभी कांग्रेस जन अपने अपने मित्रो को साथ लाये और और इसके साथ ही बीकानेर बंद की रणनीति पर जनार्दन कल्ला ने विस्तृत दिशा निर्देश पदाधिकारीयो को दिए

LEAVE A REPLY