You can decide on the candidates of the Rajya Sabha in three seats till January

जयपुर। राजस्थान में अंडर करंट आम आदमी पार्टी के फेवर में है और विधानसभा चुनाव परिणाम इस बार चौंकाने वाले होंगे।
जयपुर में मीडिया से बाचतीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी तक यह माना जाता रहा है कि राजस्थान के बीकानेर, झुंझुनू, अजमेर,चूरू में आम आदमी पार्टी के अनुकूल माहौल है और इस बात को लेकर वहां उम्मीदवार काफी उत्साहित भी है। लेकिन, अब जो स्थितियां बन रही है उसे देखते हुए ऐसी ही स्थिति प्रदेश के उदयपुर जोधपुर, बाडमेर, जैसमेलर में आश्चर्यजनक ढंग से नजर आ रही है। वहां जबरदस्त तरीके से पार्टी को रेस्पांस मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां का मतदाता दोनों भ्रष्ट राजनीतिक पार्टियों से परेशान है और वे आम आदमी पार्टी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए जनहित के काम और आम आदमी पार्टी को लेकर जनता में जो विश्वास है, उसके दम पर ये चुनाव जीतेगी। हम पूरी ईमानदारी के साथ दोनों भ्रष्ट पार्टियों को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का यह विश्वास 28 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जयपुर दौरे के बाद और बढ़ेगा। भरोसा है कि आम मतदाता आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाएगा।

LEAVE A REPLY