-दौसा जिला परिवार का पहला स्नेह मिलन समारोह
जयपुर। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि दौसा जिले के विकास के लिए यहां के प्रवासियों का मिलकर जिले के विकास के लिए परस्पर प्रेम का भाव बिना जाति, मजहब के भेदभाव के साथ दौसा के समग्र विकास के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने इस संस्था की सदस्यता को बढ़ाने के लिए अभियान चलाने की जरुरत भी जताई।
राज्य मंत्री ममता ने यह बात सोमवार को होटल डिग्गी पैलेस में दौसा जिला परिवार के प्रथम स्नेह मिलन समारोह में जिले के जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि जिले में कई परेशानियां है, जैसे पानी की किल्लत है उन्हें दूर करने के लिए काम करने की जरुरत हैं। हम अपने जीवन में जहां के निवासी हैं उसके लिए काम करें, साथ ही साल में एक दिन का वेतन इस संस्था को दें, जिससे इस संस्था को आर्थिक रुप से भी सशक्त किया जा सके।
समारोह के विशिष्ट अतिथि बांदीकुई विधायक जीआर खटाना ने कहा कि दौसा जिला पॉलिटिकली फर्टाइल जिला है। पं. नवल किशोर शर्मा और राजेश पायलट जैसे नेता इस जिले की देन हैं। उन्होंने कहा कि जब राजेश पायलट थे तो उन्होंने दौसा को मनोहरपुर हाइवे और दौसा गंगापुर रेल लाइन जैसे दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की सौगात दी, पर अब कुछ सालों से दौसा पिछड़ गया हैं, वहां पानी की भीषण समस्या है उसे समय रहते दूर नहीं किया गया तो वहां के हालात भयावह हो जाएंगे। खटाना ने कहा कि राजधानी के सबसे नजदीक जिला होने के बाद भी यहां मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी नहीं खोल पाएं, एक ही कॉलेज है जिसमें आठ हजार छात्र है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए काम करना होगा।
इस अवसर पर दौसा के पूर्व कलेक्टर नरेश शर्मा ने दौसा के हर नागरिक को कर्मयोगी और बुद्धिजीवी बताते हुए कहा कि मेरा अनुभव है कि वहां के हर आदमी में सोचने-समझने की अद्भुत ताकत है। आज दौसा परिवार ने मुझे याद किया मैं यहां आकर खुश हूं।
दौसा जिला परिवार के अध्यक्ष जस्टिस महेश शर्मा ने कहा कि दौसा वालों के लिए एक कहावत है कि दौसा के दो और गांव के सौ बराबर है। उन्होंने ने इस संस्था के गठन की जानकारी देते हुए भविष्य में संस्था के विस्तार की बात कही। परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक जीआर खटाना का साफा, शाल और डिग्गी कल्याण भगवान का चित्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही दौसा जिले के जेपी शर्मा, योगेश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, डॉ. एसडी शर्मा समेत दौसावासियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय नागर ने किया। दौसा जिला परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष पं. पुरषोतम गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ युवाचार्य प्रदीप गौड़ और करण गौड़ द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ, अंत में पुलवामा शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रदान की।