नई दिल्ली। भारत के सबसे वांछित अपराधी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। उसे कराची के अस्पताल में भर्ती होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दाऊद को दिल का दौरा पडऩे के बाद कराची के आगा खान अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि दाऊद के सबसे खास व करीबी माने जाने वाले छोटा शकील ने इन रिपोर्टस को खारिज कर दिया। छोटा शकील ने कहा कि वह ठीक है। गौरतलब है कि दाऊद वर्ष 1993 में मुम्बई बम धमाकों में आरोपी है। उसे भारत लाने के लिए केन्द्र सरकार वर्षों से प्रयासरत है। दाऊद को आतंकी वारदातों का मास्टर माइंड माना जाता है। उस पर भारत में मनी लांड्रिंग एवं वसूली के अन्य कई मामले दर्ज है। भारत सहित अमेरिका का यह कहना है कि दाऊद आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद करता है। वह अपना अपना कारोबार दुबई और कराची से चलाता है। कराची में उसके कई ठिकाने हैं। जिसके पते भारत सरकार के पास है। इस संबंध में भारत सरकार ने कई डोजियर पाकिस्तान को सौंपे। लेकिन पाकिस्तान उसे नकारता रहा है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।