जयपुर. लैब असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) भर्ती-2018 की दूसरी सूची भी लम्बे समय से जारी नहीं हुई है। दूसरी सूची जारी करवाने की मांग को लेकर सोमवार को बेरोजगार अभ्यार्थियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य भवन के सामने युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन बेरोजगार अभ्यर्थियों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले किया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि 5 दिसम्बर को सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी। चिकित्सा विभाग शासन सचिव ने मीटिंग में 15 दिसम्बर तक प्रयोगशाला सहायक भर्ती-2018 की दूसरी सूची जारी करने का वादा किया था। उसके बावजूद भी निश्चित समय के बाद भी आज तक सूची जारी नहीं की। जिसके चलते युवा बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पहले चिकित्सा मंत्री के आवाज का घेराव किया। जिसके बाद सोमवार दोपहर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया। दूसरी सूची जारी करवाने की मांग को लेकर युवा बेरोजगार अभ्यार्थियों ने स्वास्थ्य भवन में मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया।
- अजब गजब
- एजुकेशन
- करियर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- विचार
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान