UNESCO recognizes Kumbh Mela as an intangible cultural heritage: India's pride theme for India: Modi

नयी दिल्ली। यूनेस्को द्वारा भारत के कुंभ मेले को ‘‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर’’ के रूप में मान्यता देने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह भारत के लिये बहुत खुशी और गर्व का विषय है प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ यह भारत के लिये बहुत खुशी और गर्व का विषय है।’’ उल्लेखलीय है कि यूनेस्को ने भारत के कुंभ मेले को ‘‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर’’ के रूप में मान्यता दी है जो इस आध्यात्मिक महोत्सव की बड़ी स्वीकार्यता है। कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़ा महोत्सव माना जाता है।

कल विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कंभ मेले को इस प्रकार की मान्यता यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण संबंधी अंतर सरकारी समिति ने प्रदान किया। कुंभ मेले को ‘मावनता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची’’ में शामिल करने का निर्णय दक्षिण कोरिया के जेजू में हुए अपने 12वें सत्र में लिया गया।

LEAVE A REPLY