delhi.केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने तीन महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद आज वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालयों का कार्यभार दोबारा संभाल लिया।
कार्यभार संभालने के बाद वित्त मंत्री जेटली ने वित्त सचिव डॉ. हसमुख अधिया, सचिव (व्यय) ए.एन. झा, सचिव (वित्तीय सेवाएं) राजीव कुमार, सचिव (कॉरपोरेट मामले) इंजेती श्रीनिवास, सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चन्द्र और सीबीआईसी के अध्यक्ष एस. रामेश सहित अन्य अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की। इससे पहले प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार राष्ट्रपति ने अरुण जेटली को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री का कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया था।