जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयास से जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की विराट नगर, कोटपूतली व बानसूर की दो ग्रामीण सड़कों को एमडीआर (मुख्य जिला सड़क) में परिवर्तित किया गया है। जिससे ये सड़कें उच्च गुणवत्ता युक्त व भारी यातायात दबाव को सहन करने योग्य तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप बन सकेंगी।

इन सड़कों के निर्माण हेतु केन्द्रीय सड़क निधि से बजट आवंटन हो सकेगा। कर्नल राठौड़ के प्रयास से स्टेट हाईवे 52 पर स्थित बानसूर क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुरा से कराणा, राजनोता, गोरधनपुरा, रघुनाथपुरा स्टैण्ड, आसपुरा, भैंसलाना, सुजातनगर, मीरापुर फार्म, सुदरपुरा ढाढा, दांतिल, तालवा, सिरसोड़ी होते हुए सीकर जिला सीमा तक बनने वाली ये पहली एमडीआर सड़क 46.30 किमी. की होगी। इस सड़क के निर्माण से बानसूर, विराटनगर एवं कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभांवित होगें। इसी तरह कोटपूतली से बानसूर की एमडीआर-25 सड़क का विस्तारिकरण करते हुए राज्य सरकार ने इसे नवीन एमडीआर 221 घोषित किया है। जिसके अनुसार यह नवीन एमडीआर-221 सड़क 29.70 किमी. लम्बी होगी। यह सड़क अलवर जिला सीमा से कोटपूतली तहसील के चतुर्भुज, रामसिंहपुरा, गोपालपुरा, चिमनपुरा, बनेठी, बनार, व देवता होते हुए हरियाणा सीमा तक जुडेगी। इन दोनों सड़को पर ओवर लोडेड वाहनों के आवागमन व सड़को की दुर्दशा को देखते हुए कर्नल राठौड़ ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री युनूस खान को अवगत कराया। राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये।

कर्नल राठौड़ ने बताया कि इन दोनों सड़कों के एमडीआर में परिवर्तित होने से आमजन को राहत मिलेगी व बानसूर, विराटनगर एवं कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति में सुधार होगा। सड़कों की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

LEAVE A REPLY