Union Minister, Colonel Rajyavardhana Rathod, invest, 21 thousand plants, Jaipur, rural, parliamentary, constituency
Union Minister, Colonel Rajyavardhana Rathod, invest, 21 thousand plants, Jaipur, rural, parliamentary, constituency

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने वैशाली नगर स्थित नर्सरी पार्क में अशोक का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण में 41 मण्डल है। प्रत्येक मण्डल में कम से कम 500 पौधे लगाने का लक्ष्य है और इस प्रकार पूरे लोकसभा क्षेत्र में 21 हजार पौधे लगाये जायेंगे। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा राजस्थान में अगर पानी की जरूरत है तो उसके लिए हमे ना केवल पानी को बचाना पडेगा बल्कि यह भी कोशिश करनी पडेगी कि यहां बरसात अधिक हो।

बरसात अधिक करने का सरल तरीका है कि हम अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करें और पेड़ों की परवरिश करके उन्हे बड़ा करें। उन्होने कहा कि हमने एक परिवार, एक पेड़ और एक सैल्फी कार्यक्रम की आज शुरूआत की है। प्रत्येक परिवार एक पेड़ लगाये, पर्यावरण और देश को बचाये। इस अवसर पर वार्ड 17 की पार्षद मधु शर्मा, वार्ड 18 की पार्षद सुमन लता लोहिया, वार्ड 21 के पार्षद गजानन्द यादव, भाजपा जयपुर उपाध्यक्ष गणपत वर्मा, मण्डल अध्यक्ष बहादुर सिंह, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र यादव, महिला मण्डल अध्यक्ष मीना कंवर, जिला परिषद् सदस्य गिरिराज जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा डिम्पल शर्मा, युवा नेता बिजेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, नर्सरी पार्क समिति अध्यक्ष एम.एल. सोनी, रिटायर्ड जस्टिस सतीश चन्द्र मित्तल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY