Member of Parliament, Gajendra Singh
Member of Parliament, Gajendra Singh

जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी मंत्रिमण्डल में नवनियुक्त केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जयपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए। इस मौके पर गजेन्द्र सिंह ने सीएम वसुंधरा राजे, भारती भवन संघ कार्यालय में आरएसएस के पदाधिकारियों से मुलाकात की। वे झोटवाड़ा स्थित राजपूत समाज के संघ शक्ति मुख्यालय गए, जहां संघ प्रमुख भगवान सिंह समेत समाज के नेताओं से मिले। संघ कार्यालय में बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे। उन्होंने गजेन्द्र सिंह का साफा पहनाकर और तलवार भेंट की। उनके पक्ष में नारेबाजी की। मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने विश्वास जताया है। कृषि कल्याण के लिए पीएम मोदी के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे संघ शक्ति कार्यालय में समाज से आशीर्वाद लेने आए हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमण्डल विस्तार में गजेन्द्र सिंह शेखावत को कृषि मंत्री बनाया है। वे जोधपुर से सांसद है। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में राजपूत समाज की भाजपा सरकार से नाराजगी को दूर करने के लिए गजेन्द्र सिंह को मंत्री पद दिए जाने की चर्चा है। क्योंकि एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज ने प्रदेश में काफी आंदोलन किया। आज भी समाज में सरकार के प्रति नाराजगी है।

LEAVE A REPLY