जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को गौमाता के नाम पर राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है। यदि भाजपा सरकार गौमाता को मानती है तो तुरन्त प्रभाव से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को मंत्री मण्डल से बर्खास्त करके, उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करना चाहिये। क्योंकि उन्होंने भारत के धर्म और संस्कृति का अपमान किया है। केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू का यह कहना कि मैं गाय का मांस खाता हूँ, मुझे कौन रोक सकता है? ऐसे व्यक्ति को मंत्री मण्डल से ही नहीं अपितु समाज से भी बर्खास्त कर देना चाहिये। भाजपा के कार्यकर्ताओं को पहले दिल्ली में स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निवास के बाहर सदबुद्धि यज्ञ करना चाहिये, जिससे गौमाता का अपमान करने वाले केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने की सदबुद्धि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री को आ सके।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के नेता बेवजह झूठे घडियाली आंसू बहाते हैं और जनता के सामने बेवजह हिन्दूत्व का नाटक करते हैं। जब जयपुर की हिंगोनिया गौषाला में हजारों गायें मर रही थी, तब भाजपा के सभी नेता घोड़े बेचकर सोये हुये थे और भाजपा के किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक ने हिंगोनिया गौषाला जाकर गायों की सुध नहीं ली एवं ना ही राज्य की भाजपा सरकार से गौहत्या रोकने की मांग की। हिंगोनिया गौषाला में भाजपा सरकार ने करोडों रूपयों का बडा घोटाला किया, वो घोटाला जनता के सामने खुल भी गया। हिंगोनिया गौषाला मंे गायों को बचाने के लिये कांगे्रस ने पूरे प्रदेष में गौरक्षा यात्रा की, उसी का परिणाम रहा कि अक्षयपात्र फाउण्डेषन के संरक्षण में हिंगोनिया गौषाला देनी पडी और नगर निगम के मेयर को इस्तीफा देना पड़ा। आज हिंगोनिया गौषाला में गायों की स्थिति सुधरने का मुख्य कारण जयपुर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से हिंगोनिया गौषाला का अक्षयपात्र फाउण्डेषन मंे चले जाना है।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार रोजी-रोटी, महंगाई और रोजगार के मुददे पर काम करने की बजाय लोगों का वास्तविक मुददों से ध्यान हटाने के लिये सड़कों पर धरने-प्रदर्षन करती है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब भाजपा सरकार के नेता व कार्यकर्ता सत्ता में रहते हुये कांग्रेस के विरूद्ध धरने-प्रदर्षन कर रहे हैं। यदि वास्तविकता में भाजपा के नेतागण गायों को बचाना चाहते है और गौसेवा करने के लिये आतुर है तो केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार से गौ-संरक्षण और गौहत्या रोकने के लिये भाजपा सरकार से सख्त कानून बनाने के लिये विधान बनायें, परन्तु गौ-मांस खाने का दावा करने वाले गृह मंत्री का साथ देकर वो देष की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। इसलिये भाजपा सरकार के लोगों को गौसेवा के नाम पर अपनी नाटकबाजी बंद करने और हर मुददे पर कांग्रेस का नाम लेने की बजाय गौमाता को बचाने के लिये सख्त कानून बनाकर जनहित में कार्य करना चाहिये। जनता को धोखे में रखकर इस तरह का पाखण्ड एवं फिजुल की नाटकीबाजी से भाजपा को कोई फायदा होने वाला नहीं है क्योंकि जनता भाजपा के इस तरह के पाखण्ड और नाटकबाजी से भलीभांति परिचित है।