सोनीपत। गौवंश वध और गौवंश तस्करी को लेकर आए दिन एक समुदाय विशेष पर टीका-टिप्पणी और हमलों के बीच एक सुखद समाचार आया है। एक अनूठी पहल करते हुए हरियाणा के एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी के निकाह पर एक गाय दान करके सामाजिक समरसता की पहल की है। गौवंश को लेकर देशभर में बवाल मचा रहता है। ऐसे में हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा गांव निवासी नूर खान की पहल देश दुनिया और समाज को संदेश देने वाली है। नूर खान ने अपनी बेटी गुलशाना के निकाह पर एक गौशाला को गाय दान की है। नूर की बेटी को बचपन से ही गायों से प्रेम रहा है। वे उन्हें रोटी व गुड़ देती रही है। बेटी ने गाय लाने को भी कहा था, लेकिन जगह की कमी के चलते वे बेटी की ख्वाहिश पूरी नहीं कर सके। एक दिन उसने मुझसे घर में एक गाय लाने का आग्रह कियाए लेकिन जगह की कमी होने के कारण मैं गाय नहीं ला सका। लेकिन बेटी के निकाह पर गाय के दान का फैसला किया था। निकाह के मौके पर गाय एक गौशाला संचालक को दान की है। गौशाला संचालक संत गोपालदास ने कहा कि नूर खान की यह अच्छी पहल है। इससे समाज में प्रेम बढ़ता है और गाय के प्रति सम्मान भी।

LEAVE A REPLY