Engineering
ingenious fashion jaipur

जयपुर। जयपुर में डिग्गी पैलेस में 23 एवं 24 फरवरी को फैशन एवं लाइफस्टाइल एग्जीबिषन – ’हिडन ट्रेजर्स’ का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस एग्जीबिषन में ‘प्रेट एंड कुट्यूर वियर‘ दोनों के फैषन के लैटेस्ट विकल्प प्रदर्षित किए जाएंगे। जयपुर में यह अनूठा शो सलोनी भंडारी और रिचा सिंह द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है। यह शो फैशन, कला एवं शिल्प की बेहतरीन प्रतिभाओं से रूबरू होने का अनुभव भी साबित होगा।

सलोनी भंडारी ने बताया कि जयपुर के शिल्प कौशल का अपना विषिष्ट अनुभव है, जो गत कई वर्षों में विकसित हुआ है लेकिन फिर भी बाजार इससे अछूता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ‘हिडन ट्रेजर्स‘ के आयोजन का यही उद्देश्य है। यह विषेष रूप से शहर के उन अनजाने षिल्पकारों, स्टार्टअप आॅनर्स व डिजाइनर्स के लिए लगाई जाने वाली एग्जीबिषन है, जो अभी तक अज्ञात हैं और जिनके बारे में जयपुरवासी जानना चाहेंगे।एग्जीबिषन की क्यूरेटर रिचा सिंह ने जानकारी दी कि इसमें वस्त्रों, फुटवियर्स, बैग्स, प्रेषियस एवं सेमी-प्रेषियस ज्वैलरी के नवीनतम उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदर्षित की जाएगी। लाइफस्टाइल एसेसरीज, कलाकृतियों के साथ-साथ पेंटिंग एवं होम लिनन एग्जीबिषन की अन्य विषेषताएं होंगी। यही नहीं, एग्जीबिषन में होम डेकोर, गार्डन एसेसरीज, ईको एवं आॅर्गेनिक उत्पाद भी प्रदर्षित किए जाएंगे।

एग्जीबिषन की खास बात यह है कि इसके बहुत से प्रोडक्टस् प्रसिद्ध एवं राजसी होंगे। शो में इन प्रोडक्टस् के संयोजन से यह एग्जीबिषन विजिटर्स के लिये एक अनोखा अनुभव साबित होगा। इसे देखते हुए ही यह एग्जीबिषन प्रसिद्ध डिग्गी पैलेस में आयोजित की जा रही है। यहां के फूड एवं वाइन के साथ-साथ लाइव बैंड और एंटरटेनमेंट इस लाइफस्टाइल शो जयपुरवासियों को बड़ी संख्या में आकर्षित करेगा।

LEAVE A REPLY