बाराबंकी। यूपी चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के बाराबंकी में चुनावी रैली के दौरान अखिलेश सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि सीएम अखिलेश ने यूपी के थानों को सपा कार्यालय में तब्दील कर दिया है। मोदी ने यह भी कहा कि यूपी में भाजपा की आंधी चल रही है। लोगों में सपा, कांग्रेस और बसपा के प्रति भयंकर गुस्सा है। सपा सरकार ने पांच साल में प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं दी। विकास रुक गया। कानून व्यवस्था इतनी फेल हो गई है कि बहन-बेटियां घरों में सुरक्षित नहीं है। शिक्षा का स्तर गिरा पड़ा है। स्कूलों में आधे पद खाली पड़े हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यूपी में उनकी सरकार बनी तो पहली केबिनेट मीटिंग में ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। युवाओं को रोजगार मिल गया तो प्रदेश में गरीबी खत्म हो जाएगी। यूपी ने मुझे बहुत ताकत दी है। इतनी ताकत की कि देश को स्थिर सरकार मिली तो एक गरीब मां का बेटा देश का पीएम बन पाया।

LEAVE A REPLY