नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिम समुदाय से समर्थन देने की अपील करने को लेकर चर्चाओं में आए भाजपा नेता आजम खान को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एसएसपी मंजिल सैनी के दफ्तर में जबरन घुसकर हंगामा करने और बदतमीजी करने का आरोप है। पुलिस भाजपा नेता आजम खान के नशे में होने की आशंका को लेकर मेडिकल मुआयना भी करा रही है। हुआ यूं कि आजम खान एसएसपी मंजिल सैनी से मिलने गए। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इस पर वे बोले ये एसएसपी है या कोई सेलीब्रिटी कि मिलने नहीं दिया जा रहा है। यहां उनकी बदतमीजी जब बढऩे लगी तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आजम खान ने राम मंदिर निर्माण को लेकर मुस्लिम समुदाय से समर्थन देने की अपील की थी। इसके लिए बकायदा उन्होंने पोस्टर व होर्डिंग्स भी लगवाए। इसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गई थी। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। जब सुरक्षा नहीं मिली तो वे खुद एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। जहां मामला उल्टा पड़ गया।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।