नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेता अब मतदाताओं को रिझाने के लिए एक दूसरे पर कटाक्ष करने में तूले हैं। इसी को लेकर अब दोनों ही प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जड़ रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप का यह दौर यूं तो चुनाव का एक शगल बन गया है। फिर भी इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के मामले में गलत साबित होते नजर आए। जिसमें मणिपुर रैली के दौरान राहुल गांधी ने पाइनएप्पल का जिक्र किया। लेकिन पीएम मोदी ने महाराजगंज रैली के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कभी आलू की फैक्ट्री लगाते हैं तो कभी नारियल का जूस बेचने की बात करते हैं। पीएम के इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने पीएम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। बकायदा कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के मणिपुर रैली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जारी भी कर दिया। इस वीडियो में राहुल यह कहते नजर आ रहे हैं कि आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइन एप्पल उगाते हो, मैं चाहता हूं कि एक दिन ऐसा भी आए कि कोई लंदन जाए, वहां पाइन एप्पल पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर। कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस वीडिया को टवीट करते हुए लिखा मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। सच का रस ही अलग होता है मोदी जी, आप क्या जानें।

LEAVE A REPLY