लखनऊ। यूपी चुनाव में एक चुनावी सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी के यूपी का गो लिया बेटा संबंधी बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक दल तो पीएम मोदी पर इस बयान को लेकर हमले कर रहा है, अब उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी एक नोटिस भेजकर पीएम मोदी से जवाब मांगा है। नोटिस में आयोग ने पीएम मोदी से पूछा है कि यूपी में आपको किसने गोद लिया। आयोग की सदस्य नाहिद लारी खान ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि पीएम मोदी ने यह बयान देकर संसद द्वारा पारित बाल संरक्षण कानून की संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाई है। इनके बयान से गरीब और अनाथ बच्चों का मजाक उड़ाया है, जो कानून के दायरे में गोद लिए जाने की प्रक्रिया पूरी करते हैं। आयोग ने सात दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में पीएम मोदी से उन बच्चों से क्षमा मांगनी चाहिए, जो गोद लिए जाने की कानूनी प्रक्रिया में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसकी एक प्रति आयोग ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी को भी दी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों चुनावी सभा में कहा था कि भगवान कृष्ण यूपी में पैदा हुए और गुजरात में अपनी कर्मभूमि बनाई। इसी तरह में मैं गुजरात में पैदा हुआ और यूपी ने मुझे गोद ले लिया। मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो मां-बाप की चिंता नहीं करेगा। मैं मां-बाप को छोडऩे वाला बेटा नहीं हूं। इस बयान के बाद कांग्रेस, सपा, बसपा, आरजेडी समेत कई दलों के प्रमुख नेताओं को पीएम मोदी पर तंज कसे है।

LEAVE A REPLY