UP Election Result 2017

लखनऊ। यूपी में 17वीं विधानसभा के गठन को लेकर सातवें और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया। 40 सीटों पर हुए मतदान के दौरान कुल 60.03 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सांतवें चरण में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर व गृहमंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली से प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। नक्सल प्रभावित 3 सीटों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान रखा गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में अपनी पैनी नजरें गढ़ाई रखी। इससे पूर्व सभी दलों ने 62 दिनों तक पूर्वाचंल में जमकर चुनाव प्रचार किया।

LEAVE A REPLY