वाराणसी। 8 मार्च को यूपी में होने वाले सातवें और अंतिम चरण के मतदान के प्रचार को लेकर आखिरी दिन सोमवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। इस चरण में प्रदेश की 40 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर जीत पाना महत्वपूर्ण भी साबित होगा। बनारस पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के मामले में अब यह भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना गया है। यही वजह है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 3 दिन से वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं। वे यहां अब तक रोड शो के जरिए और सभाओं के जरिए मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर चुके हैं। बरहाल सोमवार को पीएम मोदी बीएचयू के समीप ही स्थित गढ़वा घाट आश्रम पर पहुंचे। यह आश्रम यादवों द्वारा स्थापित पीठ मामना जाता है। यहां गऊ सेवा करने के बाद संत समागम में शामिल हुए। बाद में वे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के रामनगर स्थित घर पहुंचे। यहां उनकी प्रतिमा पर माला पहनाकर नमन किया और भजन भी सुने। इस दौरान शास्त्रीजी के परिवार के लोगों ने पीएम को तस्वीरें और किताबें भेंट कीं। पीएम मोदी शाम 5 बजे प्रचार खत्म होने से पूर्व बनारस के रोहनिया इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारों का कहना है कि बनारस के समीप ग्रामीण इलाकों में भाजपा का जनाधार इतना प्रभावी नहीं है। इस लिहाज से मतदाताओं का रुख मोडऩे के लिए वे उनके बीच जाएंगे।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।