बरेली। उत्तरप्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड जीत के बाद कई क्षेत्रों में तनाव और ध्रुवीकरण की शिकायतें आने लगी है। वो भी अमरीका की तर्ज पर। यूपी के बरेली के एक गांव में बड़ी संख्या में पोस्टर लगे हैं। पोस्टरों में एक धर्म विशेष के लोगों को धमकी दी है कि वे गांव छोड़कर चले जाएं, अन्यथा ठीक नहीं होगा। पोस्टरों में यह भी लिखा है कि यूपी में भाजपा सरकार आ गई है। अब गांव में हिन्दु वहीं करेंगे, जो अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने देश में मुसलमानों के खिलाफ कर रहे हैं। इस तरह के गांव छोडऩे की धमकी देने संबंधी पोस्टर पहली बार यूपी में देखने को मिले। प्रशासन भी हरकत में आ गया है। काफी पोस्टर को हटा दिए गए हैं। इन पोस्टरों से तनाव की स्थिति है, लेकिन नियंत्रण में बताई जाती है। हालांकि पोस्टरों में मिली धमकियों के बाद एक वर्ग विशेष में डर का माहौल है। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद से ही वैसे भी गांवों में तनाव के ही हालात हैं। पोस्टरों में बतौर संरक्षक भाजपा के एक सांसद का नाम लिखा है। पोस्टरों में साल के अंत तक गांव खाली करने के लिए चेताया है। मुसलमान गांव छोड़कर नहीं गए तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि गांव वाले ऐसे किसी भी तरह के साम्प्रदायिक तनाव से इंकार कर रहे हैं। पोस्टर किसने लगाए, यह भी पता नहीं है। पुलिस को सूचना कर दी है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY