लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी के साथ भाजपा घोषणा पत्र और एजेण्डे पर काम शुरु हो गया है। योगी सरकार ने एक सौ दिन का एजेण्डा तैयार किया है, जिसमें जनता को त्वरित लाभ देेने के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे। लव जेहाद के खिलाफ उग्र रही भाजपा ने यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन की कवायद शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पांच बड़े फैसले लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक, यूपी सरकार लोगों को त्वरित राहत देने के लिए 100 दिनों का एक एजेण्डा तैयार कर रही है। एंटी रोमियो स्क्वॉड पर भी सरकार गंभीर है। इस पर भी जल्द कार्य शुरु होगा। मीडिया से मुताखिब होते हुए मौर्य ने कहा कि पहले 100 दिनों के एजेण्डे में किसानों की कर्जा माफी, कत्लखानों को बंद करने, गन्ना किसानों को पैसा देने और उनकी समस्याओं को हल करने, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पुख्ता करने के महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। मौर्य ने कहा कि भेदभाव बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एंटी रोमियो स्क्वॉड पर मौर्य ने कहा कि इससे किसी धर्म व जाति से लेना-देना नहीं है। बीएसपी के मुस्लिम लीडर मोहम्मद शमी की हत्या के मामले में मौर्य ने कहा कि घटना से दुखद है। अपराधी बचेंगे नहीं।