नई दिल्ली. अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने हंगामा रुकता न देखकर कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। उधर राज्यसभा में भी कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सहित 13 दल जेपीसी जांच के लिए अड़े हैं। लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 3 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई। बजट पेश होने के बाद आज संसद में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के अभिभाषण पर केंद्र सरकार को धन्यवाद प्रस्ताव पेश करना है। गुरुवार को संसद के लोकसभा-राज्यसभा में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर हंगामा मच गया। अडानी ग्रुप पर अनुसंधान समूह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के हंगामे के बीच गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी नेताओं ने अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में प्रतिपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित 13 दलों ने सरकार से इस मामले में जांच की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहाकि, एलआईसी, एसबीआई सहित अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए। आखिरकार लोकसभा- राज्यसभा की कार्यवाही 3 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है। लोगों का पैसा चंद कंपनियों को दिया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने से कंपनी के शेयर्स गिर गए हैं। विपक्ष ने अडानी एंटरप्राइजेज पर हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की है। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग करते हैं और संसद के अंदर इस मांग को उठाएंगे। हम मांग करते हैं कि कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की जानी चाहिए। विपक्ष ने गुरुवार को आरोप लगाया कि अडानी मुद्दे को उठाने से रोकने के लिए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
– जिंदगी के साथ थी अब अदाणी के साथ है…
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि बचपन में एक गाना सुनते थे, भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया हिंडनबर्ग…. मोदी जी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। बात सिर्फ़ मोदी जी की व उनके दोस्त की होती तो हम चुप रहते। बात देश के करोड़ों निवेशकों के पसीने की कमाई की है। इसके बाद प्रेस कांफ्रेस करते हुए पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है। खेड़ा ने कहा कि अदाणीजी के प्राइम मोटर हैं मोदी। वो अभी एक दम चुप हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि एलआईसी का विज्ञापन तो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। अब उसका भी टैगलाइन बदलनी पड़ेगी, जिंदगी के साथ थी अब अदाणी जी के साथ है। ये एलआईसी की हालत है।
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- बिजनेस
- भाजपा
- सीबीआई