नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में भाजपा के फायर ब्रॉड नेता योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी उनके चिर प्रतिद्वंदी नेताओं के गले नहीं उतर रही है। तभी तो उन्होंने यूपी सीएम के तौर पर आदित्यनाथ पर लिए गए फैसले को आड़े हाथों ले रहे हैं। विशेषतौर पर अक्सर विवादों में बने रहने वाले एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी तो खासे व्यथित दिखे। उन्होंने इस फैसले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह फैसला पीएम नरेन्द्र मोदी के न्यू इंडिया विजन का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि योगी को सीएम बनाने के फैसले पर उन्हें कोई हैरत नहीं हुई। यह फैसला इस भारत देश की सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब पर एक हमला है। यह मोदीजी और भाजपा का न्यू इंडिया है। समाजवादी पार्टी जब तक सत्ता में बनी रही, मुस्लिमों के साथ धोखा किया। अब हम खास वर्ग के विकास का मॉडल देखेंगे। वे इसी विकास की बातें करते हैं। इसी तरह कांग्रेसी नेता व कानूनविद् सलमान खर्शीद ने भी योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी आज उस जगह बैठेंगे, जहां कभी गोविंद वल्लभ पंत, एनडी तिवारी, सुंदर लाल बहुुगुणा सरीखे लोग बैठ चुके हैं। उन्होंने एक कविता टवीट करते हुए कहा कि शायद में जिदंी की सहर लेकर आ गया, कातिल को आज अप ने ही घर लेकर आ गया। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि सीएम की ताजपोशी के मामले में भाजपा ने यूपी की जनता को ठेंगा दिखा दिया है। भाजपा अति पिछड़ा वर्ग का भारी समर्थन लेकर सत्ता में आई, लेकिन सीएम के नाम पर ठेंगा दिखा दिया, योगी लाओ, नफरत फैलाओ, सबका साथ, सबका विकास। स्वराज इंडिया अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने तंज भरे लहजे में लिखा हे राम। गौरतलब है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम के तौर पर नियुक्ति की घोषणा की गई। जो एक समारोह के बीच पद व गोपनियता की शपथ लेंगे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY