Urban Development ,Minister, Kripalani's, surprise, inspection, Delhi road, suspended, garden, deputy commissioner
Urban Development ,Minister, Kripalani's, surprise, inspection, Delhi road, suspended, garden, deputy commissioner

जयपुर।नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने अधिकारियों के साथ सोमवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली रोड का औचक निरीक्षण किया। कृपलानी ने ग्रीन वैली संरक्षण में की जा रही लापरवाही के कारण मौके पर ही उद्यान उपायुक्त बद्रीलाल को तत्काल निलंबित कर स्वातय शासन मुख्यालय पर जॉइनिग देने के निर्देश दिए । इसी प्रकार सफाई व्यवस्था में की जा रही लापरवाही के कारण क्षेत्र के सी एस आई श्री सुभाष को 17 सीसी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने ग्रीन वैली के संधारण में गहरी नाराजगी जताई तथा निर्देश दिए कि दिल्ली रोड़ की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और नियमित सफाई व्यवस्था की जाए।

उन्होंने अधिकारियों कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था मैं किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। औचक निरीक्षण के दौरान के सांसद रामचरण बोहरा, महापौर अशोक लाहोटी व आयुक्त रवि जैन सहित संबंधित जोन के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY