वाशिंगटन। नस्लीय हिंसा में अमरीका के एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला की हत्या और एक भारतीय इंजीनियर के गंभीर घायल की घटना से अमरीका में माहौल गरमा गया है। अमरीका में जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है, वहीं श्रीनिवास की पत्नी सुनयना डुमाला ने इस घटना के बाद आज शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया के सामने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार की नीतियां अमरीका के अल्पसंख्यकों में डर पैदा कर रही हैं। उसने बेहद रुंआसे होकर सवाल किया कि क्या हमारा वाकये में अमरीका से वास्ता है? इन हमलों से डर पैदा कर दिया है। अमरीका में अच्छी बातें भी होती हैं। सुनयना ने मीडिया से यह भी कहा कि उन्हें शक है कि ट्रम्प सरकार इस तरह के अपराधों के लिए कठोर कदम उठा पाएगी। गुरुवार को कंसास शहर के ओलेथ इलाके में एक पूर्व सैनिक श्रीनिवास समेत 3 साथियों को गोली मार दी थी। दोनो साथियों को भी गोली मारी थी हमलावर ने। वे अस्पताल में भर्ती है।

LEAVE A REPLY