जयपुर। भारत-पाक के बीच तनाव के बीच भारत को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ दुनिया के बड़े देशों ने भारत का साथ देते हुए एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सौंपा है। अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन ने आज सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया है। अजहर जैश ए मोहम्मद का मुखिया है। पुलवामा,पठानकोट समेत कई आतंकी हमलों में इस संगठन का हाथ रहा है। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी। भारत सरकार ने पाकिस्तान को इस आतंकी संगठन पर कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन नहीं मानने पर मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने जैश के प्रमुख ठिकाने को तबाह कर दिया था, जिसमें तीन सौ से अधिक आतंकी मारे गए थे। सुरक्षा परिषद के इन तीनों स्थायी सदस्यों के समर्थन देने से भारत का पक्ष मजबूत हुआ है। हालांकि इस प्रस्ताव का चीन विरोध कर सकता है। पहले भी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर अपना वीटो लगा चुका है। इस बार भी संभावना है कि वह ऐसा कर सकता है। सुरक्षा परिषद में आए इस प्रस्ताव पर तेरह मार्च तक कोई भी देश आपत्ति दे सकता है।