इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज रात अमेरिका को चेताया कि वाशिंगटन से आ रहे बयान पीढियों से विकसित द्विपक्षीय संबंधों के लिए ‘‘नुकसानदेह’’ हैं।
प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की और रणनीतियों पर चर्चा की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके पाकिस्तान पर 33 अरब डालर की मदद के बदले केवल ‘‘झूठ और धोखा’’ देने का आरोप लगाया था।
बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि कैबिनेट का मानना है कि अमेरिकी बयान पाकिस्तान और अमेरिका के बीच के द्विपक्षीय संबंधों के लिए नुकसानदेह हैं। दोनों देशों के बीच संबंध कई पीढियों द्वारा विकसित हुए हैं