USA-Europe incident in Rajasthan school, firing on students, son even after arrest

जयपुर। अमरीका और यूरोप के स्कूलों में फायरिंग जैसी घटनाएं राजस्थान में भी होने लगी है। बुधवार को राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। इस घटना में स्कूल के पड़ौस में रहने वाले परिवार ने तैश में आकर ना केवल स्कूली छात्रों से गाली-गलौच की, बल्कि टोपीदार बंदूक से छात्रों पर गोलियां भी बरसाई, जिसमें तीन छात्र घायल हो गई। स्कूल की खिड़कियों और दीवारों में गोली के छर्रे घुस गए। हालांकि बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है।

अगर गोली व छर्रें बच्चों को लग जाते तो जान-माल का खतरा हो सकता था। पुलिस और टीचर्स ने तत्काल ही गोली चलाने वाले आरोपी जुम्मा खान को पकड़ लिया। उससे बंदूक भी बरामद की है। वहीं उसके दोनों बेटे मौके से फरार हो गए। आज पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी बेटे अमजद खान को धर लिया है। दूसरा बेटा फिलहाल पुलिस पकड़ से दूर है। गोलीबारी तब हुई, जब स्कूल में लीगल कैम्प चल रहा था। जिला न्यायाधीश वहां बच्चों को विधिक सेवा के बारे में जानकारी दे रहे थे। तभी जुम्मा खान, अमजद व व अन्य गाली-गलौच करते हुए बंदूकों से हमला कर दिया था। आए दिन यह परिवार स्कूल छात्रों व टीचर्स पर गाली-गलौच करता रहा है। इस घटना ने डूंगरपुर के साथ राजस्थान व देश को हिला दिया है।

LEAVE A REPLY