भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी उषा शर्मा राजस्थान की नई मुख्य सचिव होंगी । वे कल अपना नया पद ग्रहण करेंगी ।
जानकारी मिली है कि राज्य सरकार की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने उन्हें राजस्थान में नया पद ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है । उषा शर्मा कल कार्यमुक्त होकर जयपुर आएंगी और नए पद का कार्यग्रहण करेगी । फ़िलहाल कार्मिक विभाग ने उनकी मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति सम्बंधित आदेश जारी नहि किए है ।
वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य का कार्यकाल कल दोपहर बाद समाप्त होगा । उषा शर्मा दोपहर बाद निरंजन आर्य से कार्य ग्रहण करेंगी । क़रीब तेरह साल बाद फिर से कोई महिला मुख्य सचिव बनने जा रही है । इससे पूर्व २००९ में अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही श्रीमती ख़ुशाल सिंह को मुख्य सचिव बनाया गया था । उषा शर्मा फ़िलहाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर है ।