नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों ने जीएसटी के लिए जन समर्थन की एक बार फिर से पुष्टि की है और इस नयी कर व्यवस्था ने कारोबारियों के लिए कारोबार करना आसान किया है। जेटली ने मीडिया ब्रीफिंग में नोटबंदी के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी को मिली अभूतपूर्व जीत की याद दिलाई। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि पार्टी ने उप्र में ‘कारोबारी केंद्रों’ में शानदार जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा, ‘‘आज के नतीजों (उप्र में) ने सिर्फ इसकी फिर से पुष्टि की है।’’ सत्तारूढ़ भाजपा उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में अपने प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त बनाए हुए है। मतगणना के शुरूआती चार घंटों के रूझान के मुताबिक यह राज्य में मेयर की 16 सीटों में 14 पर आगे चल रही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने जीएसटी की खामियों और नोटबंदी का इस्तेमाल गुजरात चुनाव में भाजप को आड़े हाथ लेने में किया है। जेटली ने कहा, ‘‘जीएसटी ने व्यापार और कारोबार करना बहुत आसान बनाया है। हर कारोबारी का बाजार आकार बढ़ा है। अब पूरा देश उसका बाजार है। ’’ हालांकि, उन्होंने भाजपा पर राहुल गांधी की ‘धरम की दलाली’ वाले तंज पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इसका जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है।’’

LEAVE A REPLY