नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों के तहत सभी की नजरें प्रमुख रुप से यूपी पर ही गड़ी रही। जहां मतगणना के शुरुआती रुझानों ने साफ संकेत दे दिए कि इस बार यूपी पूरी तरह केसरिया रंग में ही रंगेगा। दिन चढऩे के साथ ही चुनावों के परिणाम भी सामने आने लगे तो स्पष्ट हो गया कि इस बार तो जनता ने भाजपा को ही जनादेश दिया है। इन सबके बीच जनता की नजर बाहुबली की ख्याती प्राप्त कर चुके नेताओं पर भी गड़ी रही जो मोदी लहर के बीच अपनी साख बचाते नजर आए। बसपा का दामन थामने वाले अंसारी बंधुओं के साथ कुंडा से निर्दलीय राजा भैय्या अपनी जीत को लेकर चुनाव परिणामों का इंतजार करते नजर आए। मुरादाबाद सीट से बाहुबली नेता व बसपा प्रत्याशी अतीक अहमद भाजपा के रीतेश कुमार गुप्ता से काफी पीछे रह गए। इसी तरह मऊ सीट से बसपा के ही मुख्तार अंसारी भासपा के महेंद्र राजभर से पिछड़ गए। वहीं मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला अंसारी भाजपा प्रत्याशी अलका राय से पिछड़ गए। सिबगतुल्ला मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव मैदान में है। वहीं विनय शंकर तिवारी भाजपा के राजेश त्रिपाठी से पिछड़ गए। मतगणना के इस दौर में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने वाले राजा भैय्या अपने प्रतिद्वंदी से काफी आगे निकल गए। महज 24 साल की आयु में राजनीतिक सफर शुरू करने वाले व सपा के कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने अपना सफर निर्दलीय के तौर पर ही शुरू किया। इस बार भी वे चुनावी मैदान में निर्दलीय के तौर पर ही है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY