नई दिल्ली। उत्तराखंड में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद शनिवार को आरएसएस प्रचारक रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के 9वें सीएम के तौर पर पद की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। वहीं सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल सरकार में मंत्री के तौर पर शामिल हुए। इससे पहले रावत प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं। ऐसे में उन्हें मंत्री के तौर पर अच्छा अनुभव रहा है। वे आरएसएस प्रचारक के तौर पर जाने जाते हैं। वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि रावत के सामने सीएम की कुर्सी कांटों भरा ताज ही है। यहां मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर तालमेल बैठाने के साथ महकमों का वितरण चुनौतीभरा साबित होगा। 70 सदस्यीय विधानसभा में उन्हें सीएम समेत 12 मंत्री बनाने हैं। भाजपा में ही कई दावेदार हैं, इसके अतिरिक्त कांग्र्रेस छोड़कर भाजपा में आए और विजयी रहे प्रत्याशी भी मंत्री बनने का जुगाड़ लगा रहे हैं। ऐसे में रावत की पहली प्राथमिकता सामंजस्य बिठाने की है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।