जयपुर. राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। आज से शिक्षकों के 48,000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 25 से 28 फरवरी तक सब्जेक्ट के आधार पर रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिस में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लागू न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी। अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनका राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

LEAVE A REPLY