जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी प्राप्त होने पर महाविद्यालयों में रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी। यादव ने प्रश्नकाल में विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में प्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षकों के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों का विषयवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया किगत तीन वर्षों में 122 राजकीय महाविद्यालय खोले गये हैं। इनमें सहायक आचार्यों के 856 पद स्वीकृत किये गये है।उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में सहायक आचार्यों के 918 रिक्त पदों को भरने हेतु अभ्यर्थना भेजी गयी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी प्राप्त होने पर महाविद्यालयों में रिक्त पदों को यथाशीघ भरने की कार्यवाही की जा सकेगी।
- एजुकेशन
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- सीएमओ राजस्थान