जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में आठ नवम्बर को वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष जे सी महंती ने आज यहां एक बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को अपने सांस्कृतिक जीवन मूल्यों से जोड़कर तथा प्रशिक्षित करके उनमें देशभक्ति की भावना और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनचेतना जागृत करना हैं।