जयपुर। वाणी प्रकाशन और जयपुर बुकमार्क की ओर से तथा टीमवर्क आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से डिग्गी पैलेस में आज वाणी फाउंडेशन का ‘डिस्टिंगुश्ड ट्रांसलेटर अवॉर्ड 2019‘ समारोह आयोजित किया गया।
ट्रांसलेटर, कवि, कहानीकार व चित्रकार, तेजी ग्रोवर को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत में नॉर्वे के राजदूत, श्री निल्स राग्नार कामस्वाग थे। इस अवसर पर नमिता गोखले, संजोय रॉय, नीता गुप्ता, सुदीप भूतोड़िया और अरुण माहेश्वरी भी उपस्थित थे।