जयपुर .आगामी 3 सितंबर को जयपुर में अद्भुत आध्यात्मिक समागम होने जा रहा है। ‘वरदान स्प्रिच्युअल फाउंडेशन-ए होली सेन्टर’ की ओर से आयोजित होने जा रहे इस आध्यात्मिक समागम का नाम वरदान उत्सव है। राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में यह आयोजन होगा। आयोजन शाम 5 बजे से शुरु होगा जिसमें ‘वरदान स्प्रिच्युअल फाउंडेशन के पदाधिकारी, जयपुर की कई राजनैतिक हस्तियां, गणमान्य अतिथी और आम लोग मौजूद रहेंगे। कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास भी कार्यकृम में अतिथि होंगे।
“वरदान स्प्रिच्युअल फाउंडेशन-ए होली सेन्टर” जैसा नाम वैसा ही काम। जी हां मानवता के साथ ही हर जीव के लिए 10 साल से अपना योगदान दे रही है यह संस्था लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। देश के कई ईलाकों में जा-जाकर लोगों को मानसिंक, शारीरिक कष्टों से निजात दिलाई है।जीव रक्षा के लिए वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दोनों ही स्रोतों को फाउंडेशन एक साथ लेकर चल रही है। एक ओर संस्था मेडिकल रिसर्च सेन्टर के लिए काम कर रही है तो फाउंडेशन से जुड़े स्वामी श्री सतीश जी आध्यात्मिक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत बने हैं। कई जानी- मानी हस्तियां स्वामी श्री सतीश जी के आध्यात्मिक चमत्कार की गवाह है।
स्वामी सतीश आस लगाकर आए बीमारों का इलाज भी करते हैं तो मानसिक और आर्थिक रुप से परेशान लोगों को एक नई दिशा दिखाते हैं। फाउंडेशन की मुख्य सचिव मनुजी का दावा है कि स्वामी जी लोगों की हर समस्या का समाधान करते हैं और उनका तरीका बिल्कुल आसान लेकिन अद्भुत है। 3 सितंबर को होने वाले इस समागम में इस अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा का जयपुर वासियों को भी सान्निध्य मिल सकेगा।