Rain
Chennai: A man runs for safety as an uprooted tree blocks the road during heavy rainfall triggered by Cyclone Vardah in Chennai on Monday. PTI Photo (PTI12_12_2016_000155B)

चेन्नई। तमिलनाडू के समुद्री सीमाओं के नजदीक चक्रवाती तूफ ान वरदा ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचा रखी है। तूफ ान और तेज हवाओं के कारण तटीय इलाकों में जगह-जगह नुकसान हुआ है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में भी तेज हवाओं से कई जगह कारें और टैंकर पलट गई। बिजली पोल गिर गए। तूफान के साथ ही भारी बारिश और 100 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवाओं से तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। तेज हवा से सड़कों के आस-पास लगे पेड़ उखड़ गए। कई गाडय़िां पेड़ों के नीचे दब गई। चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और नौसेना की टीमें मुस्तैद दिखी। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट तूफान से पहले जारी होने से जन-धन का नुकसान काफी कम रहा। हालांकि मंगलवार को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने के बाद तूफ ान वरदा कमजोर पड़ गया है। चक्रवात तमिलनाडु से पश्चिम-दक्षिण की ओर बढ़ गया है। हालांकि इस दौरान हवाओं की रफ्तार में कमी आई है। वरदा से हुई तबाही के कारण 10 लोगों की अब तक मौत हो गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने घोषणा की है कि मरने वालों के परिजनों को राज्य आपदा राहत कोष 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हवाओं और बारिश को देखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे पर सोमवार रात तक सभी उड़ाने रद्द कर दी गईं थी। वरदा से प्रभावित तटीय इलाकों से 10 हजार से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तूफ ान से मकानों, संचार सुविधाओं, रेल लाइनों, सड़क और उड़ानों पर असर पड़ा है।

LEAVE A REPLY