Chief Minister Vasundhara Raje's, announcement, Ambedkar buildings
Chief Minister Vasundhara Raje's, announcement, Ambedkar buildings

jaipur. नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वसुन्धरा राजे प्रदेश के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाली मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत करके राजस्थान के विकास को गति दी है। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग कानों में फूंक मारकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। भ्रमित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करेगी।

डाॅ. किरोड़ी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से वादा करते है कि आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं होगी। भाजपा की ऐसी मंशा कतई नहीं है। भाजपा तो कमजोर को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है। डाॅ. किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार को दौसा जिले के मंडावरी में भगवान बालीनाथ जी महाराज के मंदिर के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डाॅ. किरोड़ी ने कहा कि आज 10 साल बाद मुख्यमंत्री जी और मैं एक मंच पर हैं। बहिन-भाई के रिश्ते में कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी। मैं तो मानता हूं कि भाई की गलती ज्यादा थी लेकिन बहिन ने सब बातें भूलकर मुझे साथ ले लिया। मैं अपनी बहिन के साथ मिलकर भाजपा को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। नेतृत्व को लेकर लड़ने वाली कांग्रेस झूठे सपने नहीं देखे। हरहाल में 2018 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। वसुन्धरा जी मुख्यमंत्री बनेंगी। श्रीमती राजे ने श्री बालीनाथ महाराज के मंदिर की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया और महाराज की समाधि को धोक दी। उन्होंने बालीनाथ महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा परिसर में मौजूद साधु-संतों से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री का पारम्परिक चुनरी ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

बाद में उन्होंने समारोह में आई महिलाओं से भी भेंट की तथा आमजन के अभाव-अभियोग सुने।  इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबू लाल वर्मा, संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल और ओमप्रकाश हुडला, विधायक अल्का गुर्जर, मानसिंह और गीता वर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीणा, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र मीणा, रामकिशोर मीणा, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY