-भाजपा की दो दिवसीय कार्य समिति में सीएम वसुंधरा राजे का संबोधन
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हर एक मिनट में देश में 44 लोग गरीबी की सीमा रेखा से बाहर हो रहे हैं। अमेरिकन थिंक टैंक बू्रकिंग्स के फ्यूचर डेवलपमेंट ब्लॉग पर एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अब भारत विश्व में सबसे गरीब व्यक्तियों वाला देश नहीं रहा है। मुख्यमंत्री तालुका भवन में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति के दो दिवसीय बैठक के पहले सत्र में सम्बोधित कर रही थीं। बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, सह संगठन मंत्री वी. सतीश, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा, गुलाबचंद कटारिया, डॉ. अरूण चतुवेर्दी व अशोक परनामी भी मौजूद थे। जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ भारत माता, पण्डित दीनदयाल एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र व राजस्थान की भाजपा सरकार की उन लोक कल्याणकारी योजनाओं की ही देन है, जिन्होंने करोड़ों लोगों का जीवन बदला है। राजे ने कहा कि अब चुनाव का समय आ गया है। हमें ट्रिपल ए के फामूर्ले पर काम करते हुए विधानसभा चुनाव-2018 और लोकसभा चुनाव-2019 में ऐतिहासिक विजय हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल ए, एकजुट, एकमुख और एकरूप ही जीत का मूल मंत्र है और ये भाजपा में अच्छी तरह से समाया हुआ है। जिस राजस्थान में साढे-4 साल पहले बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, चिकित्सा और शिक्षा की स्थिति चौपट थी, वह आज सभी क्षेत्रों में बहुत आगे निकल गया है। भामाशाह योजना के माध्यम से महिला को घर का मुखिया बनाकर सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पैसा लाभार्थियों के खाते में सीधा पहुंच रहा है। निजी अस्पतालों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से सम्मान के साथ गरीब का 30 हजार से 3 लाख तक का इलाज हो रहा है। हमने वादा के मुताबिक 15 लाख से अधिक लोगों को सरकारी और गैर-सरकारी नौकरी दे दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में भी मेरा बूथ-मेरा गौरव कार्यक्रमों की जो हकीकत रोजाना जनता देख रही है, उससे स्पष्ट है कि निजी स्वार्थ ही काँग्रेस के लिए सब कुछ है, उनका राज्य की जनता से कोई लेना-देना नही है।
राजे ने अपने उद्बोधन में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आड़वाणी, राजमाता विजया राजे सिंधिया, भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष सैनी के बारे में कहा कि इनकी सादगी और इनका वैचारिक आधार हमेशा एक मिसाल के रूप में जाना जाता है।
– भाजपा पार्टी ही परिवार-सैनी
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कांग्रेस और भाजपा में एक बड़ा फर्क है। कांग्रेस में एक परिवार ही पार्टी है, जबकि हमारी भारतीय जनता पार्टी परिवार है। कांग्रेस केवल एक परिवार को देश मानती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश को अपना परिवार मानती है। उन्होंने यह भी कहा कि ना तो मुझे राज की कामना है और ना ही मुझे स्वर्ग या मोक्ष चाहिए। मैं दु:ख से पीड़ित व्यक्तियों का दु:ख दूर करने में सहायक बनूं, मेरी यही कामना है। सैनी ने कहा कि मुझ जैसे सामान्य जमीनी कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है, जो भाजपा में ही संभव है। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ, नौजवान, मातृ शक्ति कार्यकर्ता मिलकर राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से जनहितकारी भाजपा सरकार लाएंगे और लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें जीतेंगे। वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा देकर गरीब को ही कालीन के नीचे ड़ाल दिया। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहूंगी कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ नहीं अपितु खास के साथ रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं है। हमने कभी भी किसी को भी वंचित नहीं रखा। हम जनता के पैसे के ट्रस्टी है और जनता के हित में ही कार्य करते है। बैठक शुरू होने से पूर्व सभी दिवंगत पार्टी के नेताओं एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसका शोक प्रस्ताव भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने पढ़ा।