जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कांग्रेस के कल के भारत बंद को मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए दबाव में आकर पेट्रोल.डीजल पर वैट कम करना पड़ा।
गहलोत ने कहा कि पेट्रोल.डीजल की बढ़ी हुई दरों को देखते हुए जो 4 प्रतिशत वैट कम किया हैए वह नाकाफी है तथा रसोई पर बढ़ते महंगाई के दबाव को देखते हुए अविलम्ब गैस सिलेण्डर पर भी राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस शासन में प्रति सिलेण्डर 25 रुपये कम किये थे। अब गैस सिलेण्डर की बढ़ी दरों को देखते हुए कम से कम 100 रुपये कम किये जाने चाहिए।