Vasundhara Raje has never seen a farmer's hut: Dudi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आज चूरू जिले के पाबूसर में मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वसुंधरा राजे ने कभी किसान की झोंपड़ी नहीं देखी है इसलिए वे किसान का दर्द नहीं जानती हैं। प्रदेश में लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने पिछले पौने चार सालों में कभी किसी मृतक किसान के परिवार की भी सुध नहीं ली। डूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यदि किसानों के कर्ज माफी समेत अन्य वाजिब मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश के करोड़ों किसान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आज चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव पाबूसर में नवनिर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में किसानों के समक्ष अपने उद्बोधन में यह बात कही। डूडी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों के घावों पर नमक छिड़का है। मथुरा जिले के एक किसान को सिर्फ एक पैसा कर्ज माफी दी गई है।

रामेश्वर डूडी ने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा सरकार किसानों के कर्ज माफी के नाम पर उन्हें छलना चाहती है लेकिन प्रदेश के किसान इसे कभी भी बर्दाष्त नहीं करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा के आगामी 23 अक्टूबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र में प्रदेश में किसानों की आत्महत्या और कर्ज माफी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक तंगी के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं, पिछले पौने चार साल में राज्य सरकार ने किसानों की किसी मांग का समाधान नहीं किया। राज्य में किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिला, सुचारू बिजली नहीं मिली और यहां तक कि किसानों से सब्सिडी भी छीन ली गई। डूडी ने कहा कि भाजपा ने किसानों को रिझाने के लिए बहुत सारे वादे किये थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री का प्रदेश में नदियों को जोड़ने का दावा भी धरातल पर नहीं उतरा है, राज्य में जो नहरें बनी हुई हंै उसकी सार-संभाल भी नहीं की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने किसानों से कहा कि वे भाजपा की किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार हो जायें। कार्यक्रम में सरदारशहर के कांग्रेस विधायक पं. भंवरलाल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY