70 years, old dreams, Modi government, reign, 4 years,cm Vasundhara Raje
70 years, old dreams, Modi government, reign, 4 years,cm Vasundhara Raje

jaipur. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने लोकतंत्र सेनानियों को सौगात देते हुए उनकी पेंशन और मेडिकल सुविधा में बढोतरी की घोषणा की। उन्हाेंने मीसा एवं डीआईआर बंदियों तथा सीआरपीसी बंदियों की पेंशन 12 हजार रूपये से बढ़ाकर 20 हजार रूपये तथा चिकित्सा सहायता की मासिक राशि 1200 रूपये से बढ़ाकर 4 हजार रूपये करने की घोषणा की। उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों को लोकल एवं एक्सप्रेस बसों में निशुल्क यात्रा के पास दिए जाने की घोषणा भी की।
राजे ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपनी भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण को जन सहभागिता योजना में शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्र को सभी जातियों के लिए उपयोग में देने का शपथ-पत्र देने पर निर्माण की 80 प्रतिशत राशि सरकार वहन करेगी। श्रीमती राजे ने गृह निर्माण सहकारी समिति की योजनाओं के शिविरों में पट्टे जारी करने पर नियमन तिथि से पट्टे जारी करने की तिथि तक लिए जाने वाले ब्याज और पैनल्टी को मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण अभियान के तहत माफ करने की घोषणा भी की।

 

LEAVE A REPLY