jaipur। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए रामपुरा मानदाता पहुंची और उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजे ने वर्मा के भ्राता, पुत्र और अन्य परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामकिशन वर्मा ने अपनी पहचान लोकप्रिय नेता के रूप में बनाई। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। राजे ने वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह, ओम बिरला, विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बूंदी पहुंचकर महिपत सिंह हाड़ा की माताजी अमर कंवर को श्रद्धांजलि दी। राजे ने अमर कंवर की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अमर कंवर का बुधवार को देहावसान हो गया था। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़ंस बंधाया। इस दौरान नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, जिला कलक्टर महेश चन्द्र शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव उपस्थित थे।